दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नारायणा ब्लाइंड मर्डर केस: मास्टरमाइंड आरोपी महिला सहित कुल 6 आरोपी गिरफ्तार

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को डीडीयू अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार उसके सिर के अगले हिस्से में बेहद करीब से गोली मारी गई थी. मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी महिला सहित कुल 6 आरोपियों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 10:40 PM IST

नारायणा ब्लाइंड मर्डर केस में मास्टरमाइंड आरोपी महिला सहित कुल 6 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: वेस्ट जिले की नारायणा थाना पुलिस टीम ने हत्या के एक सनसनीखेज और ब्लाइंड मर्डर केस का महज 36 घंटे में खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड महिला सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हिमाचल प्रदेश भाग गए थे.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार, 30 मार्च को पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को डीडीयू अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके सिर के अगले हिस्से में बेहद करीब से गोली मारी गई थी. मृतक की पहचान द्वारका के रहने वाले कमल कुमार के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की नारायण इलाके में ही एक छोटा ढाबा और मोबाइल शॉप है. जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि मृतक का नारायणा इलाके के इंदिरा गांधी कैंप नंबर वन में रहने वाली रेनू देवी से पार्क में कब्जे को लेकर झगड़ा चल रहा था. कमल ने उसके खिलाफ एमसीडी में कई बार शिकायत भी की थी.

यह भी पढ़ेंः नरेलाः बहुमंजिली इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

शुरू में पुलिस ने जब रेनू से पूछताछ की तो उसने कुछ भी नहीं बताया. इसी बीच पुलिस के हाथ एक जानकारी मिली. इस हत्या में कुछ और लोग शामिल हैं जो वारदात को अंजाम देने के बाद i20 कार से हिमाचल प्रदेश भाग गए हैं. इस बीच रेनू देवी से दोबारा सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गई और उसने कबूल किया कि कमल द्वारा बार-बार शिकायत करने से वह नाराज थी और उससे बदला लेने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची.

इसके लिए उसने 5 लोगों को सुपारी दी और इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला सहित कुल 6 आरोपियों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सचिन, सुमित, भारत, रोहित और सौरभ त्यागी को गिरफ्तार किया है.

मुख्य शूटर सचिन महज 19 साल का है और वह गुरुग्राम का रहने वाला है. उस पर पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि दूसरा आरोपी सुमित फरीदाबाद का रहने वाला है. तीसरा आरोपी भारत व चौथा आरोपी रोहित भी गुरुग्राम का ही रहने वाला है. पांचवा आरोपी सौरभ त्यागी गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने सभी छह आरोपियों को तिहाड़ जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः Deepak Boxer Arrested In Mexico : इस गैंगस्टर ने बॉक्सिंग में जीते कई मेडल, दिल्ली FBI ने कसा शिकंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details