दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: नारायण थाना पुलिस ने पति-पत्नी की ठग जोड़ी को किया गिरफ्तार, ठगी की ज्वेलरी बरामद - Narayan Police

वेस्ट जिले की नारायण थाना पुलिस ने पति-पत्नी की एक ऐसी जोड़ी को गिरफ्तार किया है जो लोगों के साथ ठगी कर उनकी ज्वेलरी लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 12:02 PM IST

नई दिल्ली: नोटों के बंडल का झांसा देकर लोगों से ज्वेलरी की ठगी करने वाली पति-पत्नी की जोड़ी को वेस्ट जिले की नारायण थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से ठगी की सोने की ज्वेलरी बरामद की गई है. पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता लग रही है कि अब तक इन्होंने कहां-कहां और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी का नाम शंकर और गंगा है जो जेजे कॉलोनी गेवरा मोड़ इलाके के रहने वाले हैं. शंकर मजदूरी करता था. उसने जनवरी में गंगा से शादी की और दोनों ने मिलकर नोटों के बंडल का झांसा देकर लोगों को ठगने की योजना बनाईऔर घटना को अंजाम देने लगे.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: लोन दिलाने के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार ये लोग अधिकतर बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. गंगा नोटों का बंडल लेकर बुजुर्ग महिला के पास जाती और उसे कहती कि जहां वह काम करती थी, उन्होंने उसे पैसे नहीं दिए तो वह वहां से नोटों का बंडल लेकर आ गई है. इसी बीच उसका पति वहां पहुंचता और कहता कि यह बंडल पांच सौ रुपये का है. गंगा पीड़ित को टारगेट करती और कहती कि नोटों का बंडल ले ले और उसके बदले अपनी पहनी हुई ज्वेलरी उन्हें दे दे. जैसे ही पीड़ित ज्वेलरी देते वे वहां से फरार हो जाते. बाद में पीड़ित जब नोटों का बंडल खोलते तो सिर्फ ऊपर एक पांच सौ रुपये का नोट होता बाकी कागज होता था.

26 जुलाई को नारायण विहार मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला के साथ इसी तरह से लूटपाट हुई. जिसके बाद उसने नारायण थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए नारायण थाने की एक पुलिस टीम बनाई गई. टीम ने मेट्रो स्टेशन के पास जहां यह घटना हुई थी उसके आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस के भी मदद ली तो आरोपी शंकर के बारे में कुछ जानकारी हाथ लगी और फिर पुलिस उन तक जा पहुंची. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उनके कब्जे से सोने और चांदी की ज्वेलरी भी मिली है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मोबाइल कारोबारी के साथ ठगी, पूरी घटना CCTV में कैद



ABOUT THE AUTHOR

...view details