नई दिल्ली: नारायणा थाना पुलिस ने दो शातिर चोर को वारदात को अंजाम देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. और इनके पास से चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद किया.
दो शातिर चोर वारदात को अंजाम देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार मोबाइल फोन झपटमारी की घटना कबूली
नारायणा थाने के एएसआई रघुवीर कांस्टेबल सुनील कांस्टेबल राकेश के साथ इलाके में पिकेट चेकिंग कर रहे थे. तभी वहां से एक संदेहास्पद स्थिति में युवक जा रहा था. जिसका नाम सोनू उर्फ सुनवा है, जो इंद्रपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने जब उसे रोका और स्कूटी की छानबीन की तो वह स्कूटी नारायणा इलाके से चोरी की निकली. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की आरोपी ने दो मोबाइल फोन झपटमारी की घटना भी कबूल कर ली.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: धामा एंक्लेव कॉलोनी के एक घर की पहली मंजिल में लगी आग
वहीं नारायण थाने की दूसरी टीम जिसमें हेड कांस्टेबल आनंद कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल आदित्य शामिल थे, ने एक दूसरे आरोपी जिसका नाम दीपक है को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ. ये भी इंद्रपुरी का ही रहनेवाला है.
चोरी की स्कूटी और फोन बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनू पर पहले से पांच मामले दर्ज हैं, जबकि दीपक पर दो मामले दर्ज हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन और एक स्नैच किया हुआ फोन बरामद किया है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से 4 मामले सुलझ गए हैं.