दिल्ली लॉकडाउन: जरूरतमंदों के लिए नांगलोई लेडी सब इंस्पेक्टर की मार्मिक अपील - police announcement in lockdown
लॉकडाउन के बीच पुलिस का मानवीय चेहरा लगातार लोगों के सामने आ रहा है. एक ऐसा ही मानवीय चेहरा दिल्ली के नांगलोई इंडस्ट्रियल एरिया में माइक के जरिये अनाउंसमेंट करती लेडी सब इंस्पेक्टर श्वेता बनी. वे गरीब और जरूरतमंदों के लिए मार्मिक अपील करती हुई नजर आई.
नांगलोई लेडी सब इंस्पेक्टर की मार्मिक अपील
नई दिल्ली:लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में रह रहे मजदूरों और गरीब परिवारों के लिए कई परेशानियां खड़ी हो गई है. जिसे लेकर नांगलोई थाना की पुलिस टीम अपने आसपास के इलाकों में मार्मिक अपील करती नजर आई.
आप देख सकते हैं यह नजारा नांगलोई इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहां पर लेडी सब इंस्पेक्टर श्वेता हाथ में माइक लेकर अनाउंसमेंट कर रही हैं. इस दौरान वह फैक्ट्रियों के मालिक से अपील कर रही हैं कि इस संकट की परिस्थिति में वह अपने वर्कर को फैक्ट्री से ना निकाले बल्कि उन्हें रहने की जगह दें और उन्हें खाना उपलब्ध करवाएं. इसके साथ ही इतनी सैलरी भी देने की कोशिश करें, जिससे वह अपना रोजाना का खर्च निकाल सके.
किरायेदारों का किराया माफ करें
अनाउंसमेंट के दौरान उन्होंने मकान मालिकों से भी अपील की गई कि वह अपने किरायेदारों को घर से ना निकाले और लॉकडाउन के दौरान उनसे किराया ना मांगे क्योंकि जब तक वह काम नहीं करेंगे तब तक उनके पास किराया देने का कोई साधन नहीं होगा. इस दौरान अगर कोई मकान मालिक अपने किरायेदार से किराया मांगता है, तो किरायेदारों की शिकायत के बाद पुलिस उनपर सख्त एक्शन लेगी.
Last Updated : Apr 28, 2020, 8:32 PM IST