दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगलोई: गुमशुदा बेटे के नाम पर पिता से ठगना चाहते थे लाखों, 5 आरोपी गिरफ्तार

किडनैपिंग की खबर का फायदा उठाकर बदमाशों ने बच्चे के पिता से 25 लाख रुपये ठगने का प्लान बनाया. नांगलोई पुलिस ने इस मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बच्चे खो जाने की सूचना का फायदा उठा कर ये उसके पिता से रूपये ठगना चाहते थे.

nangloi police arrested accused for cheating money through lost child
नांगलोई पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2020, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: नांगलोई पुलिस ने 5 बदमाशों के ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो एक किडनैपिंग की खबर का फायदा उठा कर बच्चे के पिता से 25 लाख रुपयों की मांग कर रहे थे. पुलिस ने इन्हे हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया है.

नांगलोई पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

जान से मारने की दी धमकी

आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि नांगलोई थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे व्यक्ति ने बताया कि 6 महीने पहले उसका बेटा हरिद्वार से गायब हो गया था. शख्स को अब एक फोन कॉल आया जिसमे उसे धमकी मिली कि अगर उसने जल्द ही 25 लाख रूपये का इंतजाम नहीं किया तो उसके बेटे को जान से मार दिया जाएगा.

ऐसे हुई गिरफ्तारी की प्लानिंग

पिता के साथ पुलिस टीम रेवाड़ी गई. इसके बाद पुलिस की तीन टीमें गठित कर सभी कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी कैमरों की छानबीन शुरू की गई. मामले की छानबीन के बाद इंस्पेक्टर विपिन कुमार और एसएचओ वी.एन.झा की निगरानी में नांगलोई थाना के एएसआई गुलाब सिंह और स्पेशल स्टाफ के एसआई नवीन मलिक की टीम को बच्चे के पिता के साथ रेवाड़ी भेजा गया.

5 बदमाश हुए गिरफ्तार

पुलिस टीम ने रेवाड़ी के सतीश पब्लिक स्कूल के पास ट्रैप लगाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इन्होने बताया कि वे बच्चे खो जाने की सूचना का फायदा उठा कर उसके पिता से रूपये ठगना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details