नई दिल्ली: आउटर डिस्ट्रिक्ट के नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान, दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की.
पुलिस ने 2 बाइक चोर पकड़े चुनाव को लेकर कर रही चेकिंग
आउटर डीसीपी डॉ. अ कोन ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस जगह-जगह पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान में सुल्तानपुरी मोड़ पर पिकेट चेकिंग करते हुए, दो बाइक सवारों को पकड़ा.
कागज मांगने पर करने लगे आनाकानी
जब पुलिस ने उनसे बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा, तो वो लोग आनाकानी करने लगे. जिसके बाद पुलिस बाइक के चेचिस नंबर के जरिए पता लगाया कि ये बाइक चोरी की है. उसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पहले से मामले दर्ज
पूछताछ में दोनों आरोपी की पहचान अकाश और भारत उर्फ मोंटी के रूप में हुई. पुलिस टीम ने इनके ठिकाने चोरी की एक और बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भारत उर्फ मोंटी पर पहले से चोरी के दो मामले दर्ज है, जबकि अकाश का यह पहले मामला है.