नई दिल्ली:उत्तर भारत में शीत लहर के चलते गुरुवार को ठंड और भी बढ़ गई है. चारों तरफ कड़ाके की ठंड के साथ-साथ दिल्ली में कोहरा भी छा गया है. लेकिन फिर भी दिल्ली में स्कूल खुले हुए है. इस कड़ाके की सर्दी में भी छोटे-छोटे बच्चे, स्कूल जाते हुए दिखाई दे रहे है.
कड़ाके की ठंड भी स्कूल जा रहे है बच्चे
पश्चिमी दिल्ली के रणहौला इलाके में नगली विहार के छोटे-छोटे बच्चे इतनी ठंड में भी स्कूल जाते दिखाई देते हैं. इतनी ठंड के कारण कई राज्यों ने स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी है. लेकिन दिल्ली सरकार के तरफ से अभी किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है.