दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुरु नानक जी का 550वां प्रकास उत्सव: ननकाना साहब के लिए नगर कीर्तन रवाना

दिल्ली सरकार ने नगर कीर्तन के लिए सभी इंतजाम किए हैं. जगह जगह पर श्रद्धालु नगर कीर्तन को मत्था टेक रहे हैं और दर्शन कर खुद को धन्य मान रहे हैं.

पाकिस्तान के ननकाना साहब के लिए नगर कीर्तन रवाना

By

Published : Oct 28, 2019, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर दिल्ली से पाकिस्तान के ननकाना साहब के लिए नगर कीर्तन शुरू हुआ. ये नगर कीर्तन दिल्ली से बड़े हर्ष और उल्लास के साथ रवाना हुआ है. दिल्ली सरकार ने नगर कीर्तन के लिए सभी इंतजाम किए हैं. जगह-जगह पर श्रद्धालु नगर कीर्तन के मत्था टेक रहे हैं और दर्शन कर खुद को धन्य मान रहे हैं.

पाकिस्तान के ननकाना साहब के लिए नगर कीर्तन रवाना

दिल्ली की सड़कों पर नगर कीर्तन के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. यह नगर कीर्तन आज दिल्ली से चलकर हरियाणा से होता हुआ पंजाब के लुधियाना पहुंचेगा और फिर ये अटारी बॉर्डर होते हुए गुरु नानक देव जी के 550वें में प्रकाश उत्सव के दिन पाकिस्तान के ननकाना साहब पहुंचेगा.

इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. सभी कागजात पूरे हो चुके हैं. दोनों देशों की तरफ से इस पर्व की पूरी तैयारी की गई है. इस अवसर पर इंटरनेशनल सिख काउंसिल के पदाधिकारियों ने सिखों के सभी दलों को प्रेम पूर्वक यहां पहुंचकर एक साथ चलने का निमंत्रण दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details