दिल्ली

delhi

वेस्ट दिल्ली में प्रकाश पर्व पर जगह जगह नगर कीर्तन का आयोजन

By

Published : Dec 29, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 7:58 PM IST

सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म का प्रकाशपर्व पर दिल्ली में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. वेस्ट दिल्ली में तो चारों ओर महापर्व की तरह माहौल दिखा. हर तरफ नगर कीर्तन, पालकी साहब और बाजे-गाजे के साथ झाकियां निकाली जा रही हैं.

प्रकाशपर्व पर जगह जगह नगर कीर्तन का आयोजन
प्रकाशपर्व पर जगह जगह नगर कीर्तन का आयोजन

प्रकाशपर्व पर जगह जगह नगर कीर्तन का आयोजन

नई दिल्ली: सिख समाज की तरफ से गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह की 353वी जयंती का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. प्रकाशपर्व पर वेस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाकों में नगर कीर्तन निकाली जा रही है. ठंड के बावजूद संगत में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.

सिखों के दसवे गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म का प्रकाशपर्व पर यूँ तो देशभर में जश्न और उत्सव का माहौल है, लेकिन दिल्ली में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. वेस्ट दिल्ली में तो चारों ओर महापर्व की तरह माहौल दिखा. हर तरफ नगर कीर्तन, पालकी साहब और बाजे-गाजे के साथ झाकियां निकाली जा रही हैं. इस उत्सव में हर उम्र के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान बच्चे और महिलाएं खासतौर सफाई करते दिखे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं के छात्रों को सीयूईटी की तैयारी कराएंगे शिक्षक

चारों ओर जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे से माहौल गुंजायमान हो रहा था. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में नगर कीर्तन निकाला जा रहा है. अलग अलग इलाके से पालकी साहब, पंजप्यारे और शोभायात्रा निकल रही है. टैगोर गार्डन, तिलक नगर, चांद नगर, पश्चिम विहार हरेक इलाके से नगर कीर्तन निकाले जा रहे हैं. जगह जगह नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारी में श्रद्धालु सड़क किनारे हाथों में फूल माला लेकर खड़े हैं. साथ ही पालकी साहब के दर्शन के लिए उनका उत्साह देखते ही बनता है.

इसके अलावा नगर कीर्तन जिस रास्ते से निकल रहा है, वहां जगह-जगह खाने पीने के फ्री स्टाल लगाये गए हैं. श्रद्धालु इस बीच गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म स्थान पटना साहिब का जिक्र करना नहीं भूल रहे जहाँ उनका जन्म हुआ था.

यह भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया ने की दिल्ली सरकार की परियोजनाओं की समीक्षा

Last Updated : Dec 29, 2022, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details