दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक ही लड़की पर दो युवक थे फिदा, पहले को पता चला तो कर दी हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

mystery of the unclaimed dead body solved : पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी थाना इलाके में केशोपुर नाले के पास 16 दिसंबर को मिली अज्ञात लाश की गुत्थी सुलई गई है. शव की पहचान मृतक के परिजनों ने कर ली है. मृतक के परिजनों ने बताया कि त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में ये हत्या की गई है. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

विकासपुरी में मिली लावारिस लाश की गुत्थी सुलझी
विकासपुरी में मिली लावारिस लाश की गुत्थी सुलझी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 2:32 PM IST

नई दिल्ली: 16 दिसंबर को विकासपुरी थाना इलाके में केशोपुर नाले के पास मिली एक डेड बॉडी मामले पर से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. हत्या की वजह त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग को बताया गया है. विकासपुरी पुलिस ने बताया कि मृतक और मुख्य आरोपी एक लड़की से ही प्रेेम करते थे. ऐसे में हत्या का आरोपी मृतक के लड़की से दोस्ती से काफी चिढ़ा रहता था. फिर उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर मृतक को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार विकासपुरी थाने के हेड कांस्टेबल जुगल किशोर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तब उन्होंने एक डेड बॉडी देखी, लेकिन डेड बॉडी के हालात से पुलिस को इतना पता चल चुका था कि यह हत्या की वारदात है. इसलिए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस की कई टीम तिलक नगर डिवीजन के एसीपी एसएस राठी के निर्देशन और विकासपुरी के SHO राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस वालों की टीम लगातार आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी.

पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती मृतक के पहचान को लेकर थी और इसके लिए पुलिस ने मृतक की फोटो का पंपलेट पूरे इलाके में छपवाया. 20 दिसंबर को मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा लगाए गए पेंपलेट को देखकर मृतक की पहचान की .तब मृतक की पहचान विकास नगर इलाके में रहने वाले सचिन मौर्य के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें : नोएडा: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी ने मांगी माफी

सचिन के गुमशुदगी की शिकायत रणहौला थाने में दर्ज कराई गई थी. परिवार वालों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि सचिन एक लड़की के रिलेशन में था. साथ ही पुलिस को यह भी पता चला कि सचिन के पड़ोस में रहने वाला पवन तिवारी नाम का युवक भी लड़की का करीबी मित्र था. पवन, सचिन को लेकर काफी नाराज रहता था. इसी नाराजगी में उसने सचिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इस बीच पुलिस की तमाम टीम पवन तिवारी की खोज में लग गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था. इस बीच पुलिस को पवन तिवारी के साथी पवन के बारे में पता लगा जो उत्तम नगर का रहने वाला था और पुलिस ने आखिरकार इन दोनों को विकास नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. दोनो आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने की बात कबूल कर ली.

पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि सचिन की हत्या गला दबाकर की थी. साथ ही पुलिस ने वह स्कूटी भी बरामद कर ली, जिस पर दोनों सवार होकर उस दिन हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. 7 दिन के बाद आरोपियों के पास पास से मृतक का पर्स कपड़े और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे पर चलाई गोली, गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details