नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाने इलाके में सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के 353वें प्रकाशपर्व पर इलाके के सिख और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर नगर कीर्तन निकला. इस दौरान इलाके के काफी मुस्लिम भाइयों ने तैयारियों में भी जमकर भाग लिया.
मिलकर मनाया गुरु गोबिंद सिंह जी का 353वां प्रकाशपर्व गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रेसिडेंट नीरेंद्र सिंह ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह के 353वें प्रकाशपर्व को हम सभी ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर हमारे सिख और मुस्लिम भाइयों ने पूरे इलाके में मिलकर नगर कीर्तन निकाला.
पेश की अलग मिसाल
वहीं मुस्लिमों ने इस नगर कीर्तन में भाग लेकर इंसानियत की एक अलग मिसाल पेश की है. जिसमें उन्होंने ये साबित कर दिया है कि भारत देश में रहने वाले सभी लोग हर धर्म का सम्मान करते हैं.
लिया गुरु गोबिंद सिंह जी का आशीर्वाद
नगर कीर्तन में शामिल हुए असगर अली ने बताया कि वो हर धर्म को बराबर मानते है. जिसके चलते वो हर त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मानते है. इसी कारण कई मुस्लिम भाइयों ने गुरु जी के जन्मदिवस पर लोगों को प्रसाद बाटकर अपना योगदान दिया. इसी के साथ गुरु जी का आशीर्वाद भी ग्रहण किया.