दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुंडका: लूट कर भागने वाले बदमाशों से पुलिस का एनकाउंटर, 2 अरेस्ट - Delhi Crime

पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके में तीन लुटेरों ने एक महिला से बंदूक की नोक पर सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीछा कर बदमाशों को हिरन कुदना इलाके के पास से गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों से लूट का सामान भी बरामद किया गया.

mundka robbers arrest
पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश अरेस्ट

By

Published : Mar 21, 2020, 10:58 AM IST

नई दिल्ली: मुंडका पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गई गोल्ड चेन, मोबाइल के साथ दो कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश अरेस्ट
पुलिसकर्मियों ने किया लुटेरों का पीछाआउटर डीसीपी डॉ. अ. कोन ने बताया कि बक्करवाला के पास तीन लूटेरों ने एक महिला से गन पॉइंट पर उसकी गोल्ड चेन और मोबाइल लूट लिया था. लूट के बाद इनमें से एक लुटेरा सैंट्रो कार में बैठकर मौके से फरार हो गया. जबकि दो लुटेरे टिकरी बॉर्डर की तरफ भागने लगे. महिला ने शोर मचा दिया, जिसके बाद इसी दौरान घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी जोगिंद्र सिंह दोनों लुटेरों का पीछा करने लगे.


बाइक लूटकर बदमाशों ने की भागने की कोशिश

पुलिसकर्मी ने इसकी जानकारी तुरंत मुंडका पुलिस स्टेशन में दी. जानकारी पर एसीपी आनंद सागर की देखरेख में सेवा एसएचओ मुंडका एस एस संधू, एसआई रमेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजय, सनेज और कृष्ण की टीम ने हिरन कुदना के पास लूटेरों को पकड़ने का प्रयास किया.

खुद को पुलिस की गिरफ्त में आता देख लूटेरे खेतों में घुस गए. इसके बाद उन्होंने आगे एक और बाइक लूट ली. जब पुलिस टीम पीछा करती हुई वहां पहुंती, तो बदमाशों ने पुलिस पर लगातार 2 राउंड फायरिंग कर भागने की कोशिश की.



फायरिंग के बाद पुलिस ने लूटेरों को दबोचा

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी 3 राउंड फायर किए और दोनों लूटेरों को धर दबोचा. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मुंडका थाने में दोनों लूटेरों पर मामला दर्ज कर लिया है. अब उनसे पूछताछ कर लूट में शामिल तीसरे साथी की भी तलाश की जा रही है. पकड़े गए बदमाशों में से धर्मेन्द्र पर 09 और रोमिल पर एक मामला पहले से दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details