नई दिल्लीःमुंडका थाने की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. दोनों की पहचान गुड्डू और अनेक यादव के रूप में हुई है.डीसीपी डॉ. अकोन के अनुसार, एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू की देखरेख में कॉन्स्टेबल पारस कुमार और अनिल मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नांगलोई-रोहतक रोड के पास दो संदिग्ध युवकों को देखा, जिनमें से एक पुलिस को देखकर फरार हो गया. दूसरे को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही.
मुंडका हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - DCP Dr. Akon
मुंडका थाने की पुलिस को दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरे की गिरफ्तारी आरोपी के निशानदेही पर की गई.
मुंडका थाना पुलिस
बदमाश की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. जिसके बाद मुंडका थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर फरार हुए अनेक यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की आगे की कार्रवाई कर रही है.