नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मानसून और मच्छरों के प्रजनन के मद्देनजर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम (MCD) के मलेरिया विभाग के जरिए मुस्तफाबाद विधानसभा की अंबिका विहार कॉलोनी में फॉगिंग अभियान चलाया गया. सितंबर से लेकर नवंबर तक ये अभियान चलाया जाएगा. फॉगिंग अभियान डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए किया जा रहा है.
एमसीडी अब कोरोना के साथ-साथ मच्छर जनित बीमारियों से भी जंग लड़ रही है. इसी के साथ एमसीडी कॉलोनियों की तंग गलियों में मशीन के जरिए फॉगिंग करवा रही है. खास बात ये है कि इन मशीनों को हाथों से हैंडल किया जाता है.