नई दिल्लीः पिछले साल अगस्त में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अलग-अलग क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और मेडल भी खूब जीते. इन्हीं में से एक महिला जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने भी सिल्वर मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया था. तूलिका मान से मिलने पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पहुंचे और उन्होंने आने वाले समय में होने वाले खेलों को लेकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने तूलिका से चर्चा के दौरान उनसे किसी तरह की होने वाली दिक्कतों के बारे में भी पूछा और यह भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हर एक तरह की सुविधाएं मिलती रहेंगी.
तूलिका मान ने कहा कि पिछले साल कॉमनवेल्थ में भारत के बेहतर प्रदर्शन के पीछे भारत के प्रधानमंत्री की शुरू से की गई वह नीति थी, जिसके लिए पूरी प्लानिंग पहले से की गई थी. अब खेलों को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत बेहतर तरीके से ध्यान देना शुरू किया है. खासतौर पर खिलाड़ियों की हर तरह की ट्रेनिंग को तवज्जो दी जा रही है. इसी का नतीजा है कि कॉमनवेल्थ में भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया. कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में सिल्वर मेडल जीतने वाली टैगोर गार्डन की तूलिका मान का इलाके के लोगों ने जमकर स्वागत किया था.
तूलिका मान एक भारतीय महिला जूडो का खिलाड़ी हैं, जो 78 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की प्रतिनिधित्व करती हैं. यूके में आयोजित 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता है. इसके पहले तूलिका ने भारत में सीनियर नेशनल में कई पदक अपने नाम किए हैं. तूलिका विश्व कप में एक कांस्य जीत चुकी हैं. जूनियर स्तर पर उन्होंने दो कांस्य अपने नाम किए हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में यह उनका पहला पदक था.