नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी और बीजेपी में अलग-अलग मुद्दों को लेकर जुबानी जंग लगातार जारी है. मोती नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल ने जहां एमसीडी पर चारा घोटाले करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी के साउथ एमसीडी में नेता सदन नरेंद्र चावला आरोप को बेबुनियाद बताते हुए इसे आम आदमी पार्टी का ड्रामा बता रहे हैं.
चारा घोटाला आरोप पर जवाबी हमला 'एमसीडी ने किया 30 करोड़ का चारा घोटाला'मोती नगर से विधायक शिवचरण गोयल का कहना है कि जिस तरह से बिहार में एक चारा घोटाला हुआ था. ठीक उसी तरह का एक चारा घोटाला दिल्ली में एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने किया है और चारा घोटाले में गाय के चारे का घोटाला किया गया और इसमें लगभग 30 करोड़ का घोटाला हुआ.
AAP के सभी नेता बस नाटक नौटंकी करने लगे
उन्होंने कहा कि एमसीडी इस तरह के तमाम घोटाले करती रहती है. वहीं दूसरी तरफ साउथ एमसीडी में नेता सदन नरेंद्र चावला इस आरोप को बेबुनियाद बता रहे. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता बस नाटक नौटंकी करने में लगे हैं. किसी भी बात को झूठ कहना उनका कैरेक्टर बन गया है. तभी अलग-अलग तरह की नौटंकी करने की राजनीति करते हैं.
गाय पर हो रही राजनीति
यूं तो एमसीडी को लेकर आम आदमी पार्टी के मंत्री से लेकर विधायक तक पूरी तरह से हमलावर हैं. मकसद साफ है कि आम आदमी पार्टी अभी से एमसीडी चुनाव को टारगेट करने मर जुट गई है. यही कारण है कि एमसीडी पर हमले का कोई मौके नहीं छोड़ती. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी AAP के इन हमलों का जवाब देकर अपना बचाव करती है. साथ ही एमसीडी की छवि को भी बचाने की कोशिश कर रही है.