दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क किनारे तिरंगा बेचने पर मजबूर है गरीब - राजौरी गार्डन

लॉकडाउन की मार से गरीब उबर नहीं पाए है. जिसकी वजह से मां बेटे तिरंगा बेच कर गुजारा करने को मजबूर है. वहीं अनलॉक में भी गरीब ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं.

Mother son forced to live by selling tricolor
मां बेटे तिरंगा बेच कर गुजारा करने को मजबूर

By

Published : Aug 10, 2020, 8:42 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन की मार मजदूरों पर इस कदर पड़ी है कि वह अनलॉक के तीसरे चरण तक इससे उबर नहीं पाए हैं. जिसकी वजह से वह अपना गुजर-बसर करने के लिए छोटा-मोटा व्यापार कर रहे हैं ताकि उन्हें दो वक्त की रोटी नसीब हो सके.

मां बेटे तिरंगा बेच कर गुजारा करने को मजबूर

टकटकी लगाकर कर रहे हैं ग्राहकों का इंतजार

वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन रेड लाइट पर लॉकडाउन की मार झेल रहे मां और बेटा तिरंगा बेचने सड़क पर उतर आए हैं. सड़क किनारे मां-बेटे ने एक छोटी सी चारपाई पर तिरंगे रखे हुए हैं और ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. वैसे तो हर साल 15 अगस्त से कुछ दिन पहले ही भारी मात्रा में तिरंगे की बिक्री शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है.

छोटा-मोटा कारोबार कर गुजर बसर करने पर हैं मजबूर

बता दें कितिरंगा खरीदने के लिए इस बार ग्राहकों की भीड़ नजर नहीं आ रही है. जिसके कारण बच्चे रेड लाइट पर घूम-घूम कर भी तिरंगा बेचने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे यह कुछ रुपये कमा कर इस मुश्किल वक्त में अपना गुजारा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details