दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के पंजाबी बाग में बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से मां बेटे की मौत - आप विधायक गिरीश सोनी

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक हादसा सामने आया है. यहां जर्जर मकान का एक हिस्सा गिरने से मां बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे.

Mother and son die after part of building collapse
Mother and son die after part of building collapse

By

Published : Jul 25, 2023, 5:25 PM IST

बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से मां बेटे की मौत

नई दिल्ली: राजधानी में पंजाबी बाग के अरिहंत नगर में मंगलवार को अचानक दो मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. इस दौरान बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला और उसका तीन साल का बेटा उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. इस जगह पर कुल आठ लोग रहा करते थे, लेकिन बाकी लोग काम पर गए हुए थे. हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

घटना तब घटी जब महिला अपने बच्चों के साथ वहां बैठी थी. महिला के साथ बैठी उसकी बेटी, बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से कुछ समय पहले ही वहां से हटी था. घटना के बाद घायल मां-बेटे को लोगों अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि यह बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति, बच्चों व बहनों के साथ यहां केयरटेकर के रूप में रहती थी और घटना के वक्त बाकी लोग काम पर गए हुए थे, इसलिए उनकी जान बच गई. फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और यह पता नहीं चल पाया है कि एमसीडी ने इस बिल्डिंग को जर्जर घोषित किया था या नहीं.

यह भी पढ़ें-रोहिणी सेक्टर 24 में धंसी सड़क, बाइक सहित गिरे युवक को निकाला गया

वहीं, मौके पर पहुंचे माधोपुर इलाके के AAP विधायक गिरीश सोनी ने कहा कि परिवार को सरकार से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी. साथ ही इस मामले में अगर एमसीडी के अधिकारी कर्मचारी दोषी होंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि बिल्डिंग जर्जर है तो इस पर नोटिस क्यों नहीं लगा हुआ था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में छत से गिरकर 15 वर्षीय बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details