नई दिल्ली:तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल के आदेश पर शनिवार को 57 जेल अधिकारियों का तबादला किया (More than 50 officers of Tihar Jail transferred) गया. इसमें 19 डिप्टी सुपरीटेंडेंट और 38 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट शामिल हैं. हालांकि इस दौरान कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई, जिसमें तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी धीरज माथुर भी शामिल हैं. उन्हें सेंट्रल जेल के जनसंपर्क अधिकारी के अलावा ट्रेनिंग ब्रांच का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
इसके अलावा डिप्टी सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार जो वर्तमान में सेंट्रल जेल नंबर 13 में तैनात थे, उनका ट्रांसफर तिहाड़ जेल हेडक्वार्टर के आईटी ब्रांच में किया गया. तिहाड़ जेल के अलग-अलग जेलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही अनियमितताओं की खबरों के सामने आने के बाद मंडोली जेल के पांच अधिकारियों पर गाज गिरी थी और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. उससे पहले मंडोली के अलग-अलग जेल में कैदियों के पास से काफी संख्या में मोबाइल, चाकू और अन्य प्रतिबंधित सामान भी मिले थे. इसी सिलसिले में इतनी बड़ी कार्रवाई की गई.