नई दिल्ली: मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से सड़क पर निकले एक शातिर बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. उस पर पहले से सेंधमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 17 मामले रान्होला, निहाल विहार, पश्चिम विहार वेस्ट, उत्तम नगर थाना इलाकों में चल रहे हैं.
एडिशनल डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अनुज के रूप में हुई है. यह सैनिक एनक्लेव, मोहन गार्डन का रहने वाला है. बरामद की गई बाईक उसने रणहौला थाना इलाके से चुराई थी. पुलिस के अनुसार मोहन गार्डन थाने की पुलिस रविवार शाम को 55 फुटा रोड भगवती गार्डन इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान उनकी नजर मोटरसाइकिल सवार एक शख्स पर पड़ी जो अचानक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. शक होने पर पुलिस टीम ने जब उसकी बाइक को चेज करके रोका और भागने कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
आपराधिक वारदात को देने जा रहा था अंजाम, मोहन गार्डन पुलिस ने देशी तमंचे व कारतूस के साथ बदमाश को दबोचा - Mohan Garden police nabbed miscreant
17 आपराधिक मामलों के आरोपी को मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने देशी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अनुज के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें :नोएडा: फर्जी तरीके से कोर्ट से ज़मानत दिलाने वाले गिरफ्तार
पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया. जिस बाइक से वह भाग रहा था, जांच में वह चोरी की निकली. आरोपी की पहचान अनुज के रूप में की गई. आगे की छानबीन में पता चला कि इसके ऊपर पहले से 17 मामले चल रहे हैं. इसके खिलाफ मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया और इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: ब्यूटी पार्लर में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार