दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कीर्ति नगर: मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन, गरीब वर्ग का मुफ्त होगा इलाज - दिल्ली कीर्ति मोहल्ला क्लीनिक मुफ्त इलाज

मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र के जवाहर कैंप कीर्ति नगर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. विधायक शिवचरण गोयल ने इसका उद्घाटन किया. इस मोहल्ला क्लीनिक से सबसे ज्यादा लाभ गरीब वर्ग के लोगों को हो रहा है.

Mohalla clinic opens in Kirti Nagar area of Delhi
कीर्ति नगर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खुला

By

Published : Jan 26, 2021, 6:37 PM IST

नई दिल्ली:मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के जवाहर कैंप कीर्ति नगर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. इस मोहल्ला क्लीनिक में रोजाना 70 से 100 लोग अपनी छोटी-मोटी बीमारियों के लिए इलाज कराने और दवाई लेने आते हैं.

कीर्ति नगर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खुला



मोहल्ला क्लीनिक खुलने से दूर हुई लोगों की परेशानी

लोगों का मानना है कि यह मोहल्ला क्लीनिक खुलने से उन लोगों को काफी राहत हुई है. क्योंकि उन्हें पहले बुखार की दवा लेने के लिए भी काफी दूर तक जाना पड़ता था. जिससे उन्हें काफी कठिनाई होती थी. लोगों के अनुसार इस मोहल्ला क्लीनिक में आम बीमारियों के लिए सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है.



गरीब वर्ग के लोगों को हो रहा है लाभ

आपको बता दें कि इस मोहल्ला क्लीनिक से सबसे ज्यादा लाभ गरीब वर्ग के लोगों को हो रहा है. इन्हें बिना पैसे खर्च किए मुफ्त इलाज और दवा मिल रही हैं. इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को गंभीर बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करने का कार्यक्रम भी चलाया जाता है, जिससे कि लोग कम से कम बीमार पड़ें.

ये भी पढ़ें:-नांगलोई चौक: किसानों ने पहले तोड़े बैरिकेड फिर सीमेंट ब्लॉक, ऐसे किया हंगामा


बता दें कि जवाहर कैंप कीर्ति नगर में पहले यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत परेशानी होती थी. लेकिन अब यहां मोहल्ला क्लीनिक खुलने से उन्होंने राहत की सांस ली है और इसके लिए वह दिल्ली सरकार और विधायक शिवचरण गोयल का धन्यवाद कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details