दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साफ और स्वच्छ जल हर घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्यः विधायक शिवचरण गोयल - जखीरा क्लस्टर बंजारा बस्ती ट्यूबवेल उद्घाटन

मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल ने जखीरा क्लस्टर बंजारा बस्ती में पानी के ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया.

mla shivcharan goyal inaugurated tubewell
विधायक शिवचरण गोयल ट्यूबवेल उद्घाटन

By

Published : Mar 6, 2021, 1:04 AM IST

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'साफ जल, स्वच्छ जल' के कथनों को साकार करते हुए जखीरा क्लस्टर बंजारा बस्ती में पानी के ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल ने नारियल अर्पण कर किया.

विधायक शिवचरण गोयल ने ट्यूबवेल का उद्घाटन किया

यह भी पढ़ेंः-हाईकोर्ट ने आसिफ इकबाल तन्हा की जानकारी लीक होने पर दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार

विधायक गोयल ने बताया कि इस क्षेत्रों में पहले पानी की बहुत दिक्कत थी, सभी लोगों को काफी दूर से पानी भर के लाना पड़ता था. रेलवे लाइन साथ में होने से यहां के निवासियों को जान-माल का खतरा बना रहता था, आए दिन दुर्घटना भी होती रहती थी. उन्होंने कहा कि अब सैकड़ो परिवारों को पानी उपलब्ध हो सकेगा.

यह भी पढ़ेंः-असर दिखा कम पर 'जहरीली' थी दिल्ली की हवा, अध्ययन में हुए चौंका देने वाले खुलासे

ट्यूबवेल के निर्माण का कार्य दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया गया. यह कार्य विधायक कोष द्वारा किया गया. सभी लोगों ने विधायक गोयल का फूल-माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया. उद्घाटन में मोती नगर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details