नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के भगवान दास नगर इलाके में स्थित भगवान दास पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं. विधायक शिव चरण गोयल ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व निगम पार्षद राकेश जोशी मौजूद रहें.
भगवान दास नगर में विधायक शिव चरण गोयल ने पार्क में किया झूले का उद्घाटन - Delhi News
दिल्ली के मोती नगर विधानसभा इलाके में बच्चों के खेलने के लिए झूले लगाए गए हैं. जिसका उद्घाटन विधायक शिव चरण गोयल ने किया.
विधायक शिव चरण गोयल
लोगों ने की थी मांग
विधायक शिव चरण गोयल ने बताया कि इलाके के बच्चों को खेलने-कूदने के लिए पार्क में झूले लगाने की मांग इलाके के लोगों ने की थी. पार्क में झूले लगने से बच्चों के खुशी का ठिकाना नही है. बच्चों के परिजन भी खुश है. विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि पार्क में झूले लगने से बच्चों को फायदा मिलेगा. बच्चें पार्क में खेल कूद सकेंगे. इससे उनका स्वस्थ भी बेहतर रहेगा.