दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोती नगर: MLA शिव चरण गोयल ने दमकल केंद्र में किया जिम का उद्घाटन

'आप' विधायक शिव चरण गोयल ने मोती नगर के दमकल केंद्र में जिम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हम अपना सौभाग्य समझते हैं कि हमें दमकल कर्मियों के लिए काम करने का मौका मिल रहा है.

Moti Nagar fire station gym
विधायक शिव चरण गोयल

By

Published : Dec 7, 2019, 11:19 AM IST

नई दिल्ली:मोती नगर के दमकल केंद्र में 'आप' विधायक शिव चरण गोयल ने जिम का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां कई दमकल कर्मी उपस्थित रहे. विधायक ने दमकल कर्मियों से ही रिबन कटवाकर जिम का उद्घाटन करवाया.

विधायक शिव चरण गोयल ने जिम का उद्घाटन किया

विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि दमकल कर्मी दिन-रात हमारी सेवा में समर्पित रहते हैं. वो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाते हैं. ऐसे में हम नेताओं का भी फर्ज है कि इनकी सेहत का ख्याल रखा जाए.

उन्होंने बताया-

2 महीने पहले मैं ऑफिसर से मिला था. इन्होंने कहा कि हमारे यहां बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जिम लगाना है. उसी समय से तैयारी शुरू हो गई थी और अब ये बनकर तैयार हो गया है.

विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि अभी महिलाओं ने एक और मांग रखी है. यहां बैंच और बच्चों के लिए झूले लगाने की मांग की गई है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. हम अपना सौभाग्य समझते हैं कि हमें दमकल कर्मियों और उनके परिवारों के लिए काम करने का मौका मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details