दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नारायणा: डाकघर स्थानांतरित करने पर विरोध, राघव चड्ढा ने लिखा रविशंकर प्रसाद को पत्र - Post office in narayana villege

नारायणा गांव से विधायक राघव चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उनसे निवेदन किया है कि नारायणा गांव के डाकघर को स्थानांतरित करने के निर्णय को वापस लिया जाए. जिससे यहां की जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Narayan village post office
विधायक राघव चड्ढा ने लिखा पत्र

By

Published : May 26, 2020, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के नारायणा गांव में सालों पुराने डाकघर को स्थानांतरित करने के मामले को लेकर स्थानीय विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस फैसले पर विचार करके इसे तुरंत स्थगित करने की मांग की है.

विधायक राघव चड्ढा ने की मांग


पोस्ट ऑफिस स्थानांतरित करने के फैसले को वापस लेने की मांग

विधायक राघव चड्ढा ने अपने पत्र के माध्यम से ये बताया कि नारायणा गांव में केवल यही एक पोस्ट ऑफिस है. जिसका लाभ यहां रहने वाले 15 हजार निवासी, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक उठाते हैं. 50 साल पुराने इस पोस्ट ऑफिस में 22 हजार सेविंग अकाउंट, 6 हजार आर.डी अकाउंट और 10 हजार फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट है. इसके साथ ही ये पोस्ट ऑफिस हर महीने सात करोड़ रुपयों का कारोबार करता है.

केंद्रीय मंत्री के नाम पत्र

पेंशन खाताधारकों को होगी परेशानी

इसलिए यदि इस पोस्ट ऑफिस को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया. तो उन हजारों वरिष्ठ नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिनके पेंशन खाते यहां पर हैं. इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से निवेदन किया है कि डाकघर को स्थानांतरित करने के निर्णय को वापस लिया जाए. जिससे यहां की जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details