नई दिल्ली : हरि नगर इलाके में लूटपाट का विरोध करने और इस कोशिश में नाकाम रहने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गनीमत रही कि युवक की जान बच गई. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. Youth gun shot in Hari Nagar Delhi
वेस्ट जिलों में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेराह अपराधी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. ताजा मामला शुक्रवार रात की है, जहां हरि नगर इलाके में डीटीसी डिपो के पास तिलक नगर में रहने वाले एक शख्स मनदीप सिंह ऑफिस से घर लौट रहा था तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर लूटपाट की कोशिश की. मनदीप बदमाशों से डरे नहीं बल्कि बदमाशों से भिड़ गए और लूटपाट का विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. गोली मनदीप की कमर में लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.