दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरि नगर में लूट में नाकाम बदमाशों ने युवक को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती - लूट में नाकाम बदमाशों ने युवक को गोली मारी

पश्चिम दिल्ली के हरि नगर इलाके में बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर युवक को गोली मार दी. युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है. Youth gun shot in Hari Nagar Delhi

Youth gun shot in Hari Nagar Delhi
Youth gun shot in Hari Nagar Delhi

By

Published : Sep 11, 2022, 1:04 PM IST

नई दिल्ली : हरि नगर इलाके में लूटपाट का विरोध करने और इस कोशिश में नाकाम रहने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गनीमत रही कि युवक की जान बच गई. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. Youth gun shot in Hari Nagar Delhi

वेस्ट जिलों में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेराह अपराधी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. ताजा मामला शुक्रवार रात की है, जहां हरि नगर इलाके में डीटीसी डिपो के पास तिलक नगर में रहने वाले एक शख्स मनदीप सिंह ऑफिस से घर लौट रहा था तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर लूटपाट की कोशिश की. मनदीप बदमाशों से डरे नहीं बल्कि बदमाशों से भिड़ गए और लूटपाट का विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. गोली मनदीप की कमर में लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

फिलहाल वेस्ट जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमों को लगा दिया गया है और उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details