दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशों की करतूत, राजौरी गार्डन थाने से मजह 300 मीटर की दूरी पर तीन लोगों को मारे चाकू - बेखौफ बदमाशों की करतूत

राजौरी गार्डन थाना इलाके में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दो हत्याओं के बाद अब थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर फ्री में खाना नहीं देने पर दो बदमाशों ने तीन लोगों को चाकू मार दिया.

chakubaji
chakubaji

By

Published : Dec 4, 2021, 8:39 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 9:15 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में हालात ऐसे हो गए हैं कि बदमाश जब जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों को पुलिस का भी कोई डर नहीं बचा है. इसका जीता जागता उदाहरण राजौरी गार्डन थाना इलाके से महज 300 मीटर की दूरी पर देखने को मिला, फ्री खाना नहीं देने पर दो बदमाशों ने तीन युवकों को चाकू मार दिया.

जानकारी के अनुसार राजू के ढाबे में खाना खाने के लिए सौरव और उसका एक दोस्त आया और फ्री में खाना मांगा तो उसने मना कर दिया. दुकान के मालिक का कहना है कि इससे पहले भी ये दोनों बदमाश आते थे और फ्री में खाना खाते थे और ले भी जाते थे. लेकिन आज जब मना किया तो झगड़ा करने लगे. झगड़ा बढ़ता देख राजू के तीन रिश्तेदार सर्वेश, संदीप और विनय जब बीच बचाव करने आये तो दोनों बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से भाग गये. बाद में पुलिस ने तीनों घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

बदमाशों ने तीन लोगों को मारे चाकू

ये भी पढ़ें: AATS की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. बदमाशों ने खाने की दुकान के साथ ही पास की दुकान में भी तोड़फोड़ की है. हैरानी की बात ये है कि राजौरी गार्ड थाना इलाके में पिछले दस दनों में दो हत्या की वारदात हो चुकी है और अब ये घटना जो पुलिस के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 4, 2021, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details