नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने काम से घर लौट रहे युवक को पिस्टल के बल पर लूट लिया. बदमाशों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर उससे मोबाइल फोन व हजारों की नकदी लूट ली.
बदमाशों ने युवक से की लूट क्या था मामला
जानकारी के अनुसार प्रतीक परिवार के साथ कीर्ति नगर में रहता है. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देर रात वह ऑफिस की कैब से कीर्ति नगर गोल चक्कर के पास उतरा. उसके बाद वह पैदल ही घर की तरफ जाने लगा.
इसी बीच बाइक व स्कूटी सवार बदमाश पीड़ित के पास आए. बाइक के पीछे बैठे युवक ने हेल्मेट लगा रखा था. बाइक से उतरते ही बदमाश ने पीड़ित से कहा कि जो कुछ भी है सब निकाल दो. विरोध करने पर बदमाश ने पीड़ित को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद बदमाशों ने पीड़ित से हजारों की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर कीर्ति नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है जिससे बदमाशों की पहचान हो सके.