नई दिल्ली:आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में एक हॉस्पिटल के मालिक को बदमाशों ने जान की धमकी दी. साथ ही जान की सलामती के लिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. ऐसे में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पूरा मामला दिल्ली के मुंडका इलाके का है. यहां बदमाशों ने एक प्राइवेट अस्पताल के मालिक को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख की रंगदारी मांगी है.
हॉस्पिटल के मालिक को दी मारने की धमकी
पुलिस के मुताबिक पीड़ित अशोक अपने परिवार के साथ मुंडका में रहते हैं. अशोक का प्राइवेट अस्पताल है. पुलिस ने बताया कि देर रात पीड़ित अपने अस्पताल में मौजूद थे. इसी बीच दो युवकों ने पीड़ित के बेटे को बुलाकर पीड़ित से मिलने की बात कहीं. उसके बाद पीड़ित दोनों युवकों से मिलने के लिए पहुंचा.