नई दिल्ली:आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के कैप्टन नितीश राणा की पत्नी को दिल्ली में दो बदमाशों द्वारा परेशान करने का मामला सामने आया है. नितीश राणा की पत्नी सांची मरवाहा राणा ने ईमेल के माध्यम से कीर्ति नगर थाना पुलिस को शिकायत दी. शिकायत में उन्होंने बताया कि 4 मई की रात जब वह कार से घर लौट रही थीं, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया और उनकी कार पर जोर से हाथ मार-मार कर कार को रोकने की कोशिश की. इस मामले में कीर्ति नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरप्तार कर लिया है.
ई-मेल द्वारा की शिकायत में उन्होंने यह भी बताया कि जब घर पहुंच कर पुलिस को मामले की शिकायत की तो पुलिस ने उल्टा यह नसीहत दी की "अब आप सुरक्षित घर पहुंच गई हैं, इस मामले को जाने दें". इसके बाद उन्होंने इस मामले से संबंधित एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो वायरल होने के बाद वेस्ट जिला पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.