नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ है, कहीं भी किसी प्रकार से वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला ताहिरपुर इलाके का है, जहां 3 बदमाशों ने आरटीवी बस को हाईजैक कर यात्रियों से लूटपाट की और विरोध करने पर दो लोगों को चाकू भी मार दिया.
आरटीवी बस को हाईजैक कर लूटपाट:जानकारी के अनुसार बस मंगलवार रात करीब 9 बजे आनंद विहार से ताहिरपुर पहुंची. तभी आरटीवी में तीन बदमाश चढ़े और उन्होंने चाकू की नोक पर बस में सवार लगभग 30 यात्रियों से लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने दो यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया और उनमें से एक यात्री का मोबाइल फोन भी छीन लिया. जिस लड़के को चाकू लगी, वह नोएडा में पढ़ाई करने के साथ-साथ नौकरी भी करता है. वहीं जिस शख्स का बदमाशों ने फोन छीना था. वह लड़का उसका पीछा कर रहा था और बार-बार उससे मोबाइल वापस देने का निवेदन कर रहा था.
आखिरकार बदमाशों ने उसका मोबाइल लौटा दिया, लेकिन राजन बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे जी टीवी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया. घायल की पहचान राजन और योगेश के रूप में हुई. वहीं इस घटना के बारे में लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.