नई दिल्ली: देर रात तिलक नगर इलाके में बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. दूसरा गम्भीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक वारदात लूटपाट का विरोध करने पर हुई.
जहां रंजन नाम के युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बेहोशी की हालत में लाए गए दूसरे शख्स का उपचार किया जा रहा है. दोनों के जांघ पर चाकुओं से हमले के निशान थे.
दोनों के परिवारवालों की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर 3 बदमाशों ने इन दोनों के साथ लूटपाट की कोशिश की, जिसका दोनों युवकों ने विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने हमला किया और उनसे लैपटॉप, मोबाइल और कुछ पैसे भी लूट लिए. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस छानबीन में जुटी है
पुलिस जांच में जुटी, पहचान हुई चुनौती
घटनास्थल से पुलिस बीट बॉक्स भी ज्यादा दूर नहीं है. तब इस वारदात का होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है. घटना स्थल पर फैले खून से साफ है कि मृतक ने लूट का काफी विरोध किया. अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके.