नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के रणहौला थाना इलाके (Ranhaula Police Station Area) में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर कुछ युवकों के साथ जानलेवा हमला किया. दरअसल आरोपी की एक महीने पहले साइकिल चोरी हुई तो उसने पड़ोसी से CCTV फुटेज दिखाने को कहा, लेकिन पड़ोसी ने नहीं दिखाया. इस बात से नाराज पड़ोसी ने युवकों के साथ हमला किया.
छोटी बात पर जानलेवा हमला
रणहौला थाना इलाके (Ranhaula Police Station Area) के विकास नगर (Vikas Nagar) में महज साइकिल चोरी की CCTV फुटेज दिखाने से जब एक परिवार ने मना किया तो पड़ोसी को गुस्सा आ गया. बदला लेने के लिये न सिर्फ CCTV को तोड़ने की कोशिश की बल्कि इस परिवार के एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.
शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई