नई दिल्ली: वेस्ट जिले के रघुवीर नगर इलाके में सरेराह एक नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात को दो से तीन लड़कों ने बीच सड़क पर अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की मांने तो हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है. घटना सोमवार शाम की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को करीब 7 बजे सड़क पर एक युवक के लहूलुहान स्थिति में पड़े होने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को दीन दयाल अस्पताल की मोर्चरी में भेजवा दिया. आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक इसी इलाके का रहने वाला है. उसके पिता चिकन की रेहड़ी लगते हैं. पुलिस ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताया है. रंजिश क्या थी और किससे थी, इस बारे में पुलिस ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दिया है.