नई दिल्ली: राजधानी में मेट्रो लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है, जिससे रोज लाखों लोग सफर कर अपने गंतव्य को जाते हैं. लेकिन कभी-कभी इसमें तकनीकी खराबी आना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. ऐसा ही कुछ बुधवार को हुआ. दरअसल यहां जनकपुरी वेस्ट से बॉटैनिकल गार्डन मजेंटा लाइन रूट पर मेट्रो में खराबी आ गई, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसके कारण सुबह सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिन्होंने समय पर गंतव्य तक पहुंचने के लिए कैब का सहारा लिया. नोएडा क्टर 16 में एक निजी कंपनी में रेणुका ने बताया कि वह रोज करीब 8 बजे घर से निकलती हैं क्योंकि उन्हें 10 बजे से पहले ऑफिस पहुंचना होता है. लेकिन बुधवार को जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पहुंचने के बाद जब उन्हें मेट्रो में खराबी की बात पता चली तो वे खासा निराश हुईं. उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर कैब संचालक मनमाना पैसे वसूलते हैं.
वहीं विकास नगर में रहने वाले मोहम्मद जाकिर ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा में नौकरी करता है और जनकपुरी वेस्ट से बॉटैनिकल गार्डन तक मेट्रो में ही सफर करता है. इसके बाद वह ऑफिस की गाड़ी से दफ्तर पहुंचता है. लेकिन मेट्रो में आई खराबी के कारण उसे ऑफिस पहुंचने में देर होगी.