दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाेली और शब ए बारात पर दिये मिलकर रहने के संदेश

आज 18 मार्च काे होली और शब ए बारात दाेनाें मनायी जा रही है. यह दिन बेहद खास है क्योंकि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लाेगाें का महत्वपूर्ण त्याेहार है. इस मौके पर दोनों ही सम्प्रदाय की तरफ से धार्मिक एकता का संदेश दिया गया.

संदेश
संदेश

By

Published : Mar 18, 2022, 6:58 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना के कारण दाे साल बाद ऐसा गुजरा कि किसी भी संप्रदाय के लाेग कोई भी पर्व त्याेहार नहीं मना पाये. लेकिन इस बार जब पाबंदियाें से छूट मिली ताे दोनों ही संप्रदाय के दो बड़े त्याेहार एक ही दिन आ गए. जहां एक तरफ होली के रंग में हिंदू धर्म के लोग रंगे नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शब ए बारात के माैके पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं.

हाेली और शब ए बारात पर दिये मिलकर रहने के संदेश

सबकी सलामती की दुआ भी मांग रहे थे. मस्जिद के मौलवी ने ना सिर्फ अपने लिए बल्कि इस खास दिन पर अपने हिंदू भाइयों को भी शुभकामनाएं दी धार्मिक एकता का संदेश भी. वहीं हिन्दू धर्म के लोगों का भी कहना है कि पूजा और इबादत का तरीका भले ही अलग हो लेकिन एक देश में रहने वाले हम सब भाई भाई हैं और ऐसे में आपसी प्यार और भाईचारा बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ेंःकहां गुम हो गए फगुआ के फनकार! कौन बचाएगा संस्कृति, समाज और संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details