दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में MES बिल्डर्स एसोसिएशन का चुनाव 28 जून को - पूर्व सांसद महाबल मिश्रा

दिल्ली में 28 जून को MES बिल्डर्स एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा है. इसके लिए सभी प्रत्याशी तैयारियों में जुट गए हैं. इस दौरान पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को बुलाया गया, जिन्होंने चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ रहे अनिल मित्र को शुभकामनाएं दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 7:43 PM IST

MES बिल्डर्स एसोसिएशन के चुनाव प्रचार में शामिल हुए पूर्व सांसद महाबल मिश्रा

नई दिल्ली:दिल्ली कैंट इलाके में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज से जुड़े MES बिल्डर्स एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. यह चुनाव 28 जून को होना हैं. प्रत्याशियों ने इस चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है और बड़े नेताओं को भी बुलाना शुरू कर दिया है. ऐसे ही चुनावी तैयारियों के दौरान पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को बुलाया गया, जिन्होंने कार्यालय के उद्घाटन के दौरान इस चुनावी मैदान में उतरने वाले MES बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ रहे अनिल मित्तल को शुभकामनाएं दी. पूर्व सांसद ने उन्हें इस चुनाव को हल्के में ना लेने की नसीहत भी दी.

उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी हो पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक 11 वोटर के पास पहुंचने का प्रयास होना चाहिए तभी जीत सुनिश्चित हो सकती है. वहीं चुनावी मैदान में चेयरमैन पद के लिए उतरे अनिल मित्तल का साफ तौर पर कहना है कि MES बिल्डर्स एसोसिएशन के अधिकतर लोग पश्चिमी लोकसभा में रहते हैं, जहां भी महाबल मिश्रा के सहयोग से 1-1 वोटर तक पहुंचने का प्रयास करेंगे और जीत सुनिश्चित करेंगे.

MES बिल्डर्स एसोसिएशन का हर 2 साल पर पूरे भारत में चुनाव होता है, लेकिन कोरोना की वजह से यह चुनाव 4 साल बाद हो रहा है. इस एसोसिएशन कि देश भर में 73 ब्रांच है, जो आर्मी से जुड़ी कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस सर्विसेज को करती हैं और कहीं न कहीं यह संस्था आर्मी अधिकारियों और बिल्डर्स के बीच एक सेतु का काम करती है. चेयरमैन के अलावा अन्य पदों के लिए भी उम्मीदवार खड़े किए गए हैं, जिन सब ने जोरदार तरीके से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details