नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन को पश्चिम विहार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर घोड़े वाले मंदिर के पास सीवर के भर जा रहा था. इस दौरान जल बोर्ड के साफ पानी के लीकेज भी हो रही थी, जिससे कई महीनों से सड़कों पर पानी जमा हो रहा. इसके चलते क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. और सड़क पर पानी के जमा होने से अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आ रही थी.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार जल बोर्ड को लिखित शिकायत की, लेकिन बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. इस बीच लोगों ने बीजेपी पार्षद से इस समस्या की शिकायत की, जिसके बाद एमसीडी की टीम ने यहां जमा पानी को मशीन से निकाला. हालांकि, यह समस्या पूरी तरह से तभी खत्म होगी जब नाले की सफाई होगी. वहीं, बीजेपी पार्षद उर्मिला का आरोप है कि यह काम जल बोर्ड का है, लेकिन जानबूझकर जल बोर्ड इस समस्या को दूर नहीं कर रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए जो काम एमसीडी के तहत नहीं है उसे भी एमसीडी करवा रही है.