नई दिल्लीः एमसीडी कीइं फोर्समेंट टीमइन दिनों 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान चला रही है. इसी बीच आज सुभाष नगर मोड़ के पास मुख्य नजफगढ़ रोड पर पटरी पर बने दुकान को तोड़ दिया गया. इस दौरान जब जब राजौरी गार्डन थाने को कार्रवाई की सूचना मिली, तो थाने के एसएचओ ने पुलिस टीम को वहां भेजा ताकि कोई हंगामा ना हो.
दरअसल, यहां से जिस दुकान को हटाया गया, वहां दाह संस्कार के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान मिलते थे. यहां पर यह दुकान लगभग डेढ़ दशक से थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में दुकान के मालिक ने यहां पक्का और सीमेंट का ढांचा बना लिया था. जब एमसीडी से शिकायत गई, तो एमसीडी की नींद खुली और इंफोर्समेंट टीम ने अवैध निर्माण को पूरी तरह तोड़ दिया.