नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एमसीडी कर्मचारी महीनों से वेतन नहीं मिलने के कराण नाराज चल रहे हैं, जिसके कारण समय-समय पर निगम कर्मचारी रोष प्रकट करते रहते हैं. इसी को लेकर दिल्ली के रोहिणी जोन के ऑफिस में निगम कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि कई महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला. जिसके कारण परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.
रोहिणीः वेतन नहीं मिलने से नाराज निगम कर्मियों ने किया प्रदर्शन
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर रोहिणी जोन स्थित ऑफिस के पास प्रदर्शन किया. साथ ही दिल्ली और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कर्मचारियों का आरोप है कि कई महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है.
प्रदर्शन के दौरान निगम कर्मियों ने नारेबाजी कर केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन के मामले में दोनों सरकार एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रही है. जबकि कोरोना काल के दौरान निगम कर्मचारियों ने भी कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपनी भूमिका निभाई है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना काल में निगम कर्मचारी काफी परेशान हैं. वेतन नहीं मिलने से परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है, इसलिए कर्मचारी यूनियन अब लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इस दौरान रोहिणी जोन में काम को लेकर आए लोग भी हड़ताल के कारण परेशान दिखे.