नई दिल्ली: 2 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. उससे एक दिन पहले अलग-अलग इलाके में विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने लोगों के बीच जाने का अलग-अलग तरीका अपनाया. कहीं प्रत्याशी रोड शो कर रहे हैं तो कहीं कॉलोनियों के पार्कों में बैठे लोगों से एक बार मौका देने की अपील कर रहे हैं, तो कहीं गांव में चौपाल का आयोजन कर रहे है. आप देख सकते हैं कि जनकपुरी वेस्ट वार्ड नंबर 106 इलाके से प्रत्याशी उर्मिला चावला के समर्थन में बिना किसी बड़े नेता के वार्ड के अलग-अलग इलाके में रोड शो निकाला जा रहा है जिसमें काफी संख्या में समर्थक मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची पुलिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
वहीं दूसरी तरफ हरि नगर वार्ड नंबर 100 से कांग्रेसी प्रत्याशी अनुनीत कौर अपने पति और गिने-चुने समर्थकों के साथ पार्क में बैठे लोगों से मिलकर उन्हें एक मौका देने की अपील कर रहे हैं. वहीं मटियाला वार्ड 122 से कांग्रेसी प्रत्याशी डॉक्टर नीलम वत्स ने मटियाला गांव के चौपाल पर आयोजित सभा में शिरकत की. जिसमें गांव के बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं की भी अच्छी खासी तादाद जुटी.
कहीं रोड शो तो कहीं चौपाल का आयोजन वहीं उनके साथ इसी इलाके से कांग्रेसी विधायक शोमेश शौकीन भी इस सभा में मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को गिनाया, साथ ही लोगों से कांग्रेसी प्रत्याशी डॉक्टर नीलम वत्स को जीताने की अपील की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप