नई दिल्ली :देश की राजधानी में एमसीडी का चुनाव परिणाम आने के बाद जश्न मनाने का तरीका भी अलग और अनोखा दिख रहा था. कहीं काउंटिंग सेंटर के बाहर आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थक लड्डू खिलाकर और ढोल की थाप पर नाच कर खुशियां मना रहे थे तो कहीं बीजेपी समर्थक अपने विजयी प्रत्याशी के ऊपर नोटों की गड्डियां उड़ाकर जीत का जश्न मना रहे थे.
50 रुपये के नोट उड़ाए गए :एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के सभी वार्ड की स्थिति साफ हो गई तो जीत के बाद जश्न होना तो वाजिब था. जीत का जश्न मनाने का तरीका भी अलग-अलग पार्टी का अलग-अलग ही था. वेस्ट दिल्ली के विभिन्न काउंटिंग सेंटर के बाहर अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी की जीत के बाद ढोल की थाप पर नाच-गाने के साथ मनाया जा रहा था. अपने चहेतों की जीत के बाद समर्थक फूल मालाओं और नोटों की बारिश करके खुशी का कर रहे थे. 50 रुपये के नोटों की गड्डियां खुलेआम काउंटिंग सेंटर के बाहर उड़ाई जा रही थीं तो कहीं 500 के नोट उड़ा कर खुशियां मनाई जा रही थीं.