नई दिल्ली:दिल्ली में अलग-अलग एजेंसियां अलग-अलग इलाकों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के तिलक नगर मेन मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसे दुकानदारों ने गलत बताया. उनका कहना है कि बार-बार एक ही रोड की दुकानों से अतिक्रमण हटाना कहां तक सही है. उनका कहना है मार्केट की दूसरी सड़कों पर भी फल मंडी और अन्य दुकानों का अतिक्रमण है, उधर कार्रवाई क्यों नहीं होती है.
राजधानी में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में तिलक नगर इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर लोग सवाल खड़ा करने लगे हैं. लोगों का आरोप है कि तिलक नगर मुख्य मार्केट में ही दुकानदारों का अतिक्रमण पूरी तरह से मुख्य सड़क पर है, बावजूद इसके एमसीडी बार-बार इस रोड को निशाना बना रही है.
उन्होंने कहा तिलक नगर थाने की तरफ जो सड़क मार्केट के बीच से जाती है, उस रोड पर सात मंजिला मंदिर के पास दोनों तरफ फल मंडी सड़क किनारे रोज लगती है, लेकिन ना ही एमसीडी और ना ही दिल्ली पुलिस को इसकी सुध है. इस मार्केट की वजह से यहां आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं. इस बारे में कई बार एमसीडी को भी कहा गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.