नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने ई-राशन कूपन तो बनवा दिया है, लेकिन अभी तक कई लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है और हाल ये है कि लोग ई-कूपन को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
SDMC मेयर सुनीता कांगड़ा का केजरीवाल सरकार पर निशाना दरअसल लॉकडाउन के बीच भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसा ही कुछ मामला पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा में देखने को मिला. जहां दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की दिल्ली सरकार ने बिना राशन कार्ड वाले लोगों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था, जिससे दस लाख लोगों को फ्री राशन मिलता. लेकिन केजरीवाल सरकार ने उस योजना के तहत ई-कूपन तो बांट दिए, लेकिन राशन नहीं मिल रहा है.
'समस्या की जड़ है केजरीवाल सरकार'
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा का कहना है कि केजरीवाल सरकार लोगों से अपील कर रही है कि सभी लोग अपना ऑनलाइन ई-कूपन बनवा लें. लेकिन बात करें कूपन की तो जिन लोगों के पास राशन कार्ड बना हुआ है, उन्हें तक राशन नहीं मिल पा रहा हैं. ऐसे में जरूरतमंद लोग राशन के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
जरूरतमंद लोगों को राशन के लिए चार-चार दिन तक लाइन में लगकर राशन लेने का इंतजार करना पड़ता हैं. और लाइनों में खड़े रहने से काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है. तो कहीं ना कहीं इस पूरी समस्या की जड़ केजरीवाल सरकार है.
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सामाजिक संस्थान जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में भी पीछे नहीं है. सुनीता कांगड़ा ने बताया कि जिस प्रकार से सामाजिक संस्थान हमारे साथ मिलकर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की चीजें मुहैया करवा रही है, ऐसे में हम उन सभी संस्थानों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.