नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने बताया कि सफाई कर्मचारियों से किए गए सभी वादें उत्तरी दिल्ली नगर निगम समय पर पूरे करेगी. उन्होंने कहा कि सफ़ाई कर्मचारी किसी के बहकावे में ना आएं.
हटाया गए एफआर 17 के नियम
महापौर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांग एफआर 17 के नियम को हटा दिया है. साथ ही निगम ने 1998 से 2006 तक के कच्चे सफाई कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके में पक्के करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:-NDMC नागरिकों के लिए लेकर आई चार 'आम माफी योजनाएं': मेयर जय प्रकाश