नई दिल्ली: लॉकडाउन में खराब हुई अर्थव्यवस्था पर दिल्ली के सबसे बड़े मायापुरी मार्केट की ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नीरज सहगल ने सरकार को कई सुझाव दिए. उन्होंने बिजनेस की हालत को सुधारने के लिए कुछ खास कदम उठाने को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की.
आर्थिक संकट से निकलने के सुझाव 'बिजनेसमैन को फ्री हेंड देना चाहिए'
प्रेसिडेंट नीरज सहगल ने कहा कि मार्केट की हालत सुधर सकती है. इसके लिए सरकार को इस समय टैक्स में छूट कर देनी चाहिए यानी कि आप ये कहें कि टैक्स देरी से अदा किया जा सके. जिससे लिक्विडिटी तुरंत सरकार के हाथ में आ जाएगी. इसके साथ ही इंस्पेक्टर राज को 36 महीने के लिए सस्पेंड कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजनेसमैन को फ्री हैंड देना चाहिए. व्यापारी जो काम कर रहा है, उसके भुगतान तुरंत कर दें और जो काम नहीं कर रहा उसका भुगतान ना करें. इससे ये होगा कि हम लोग जल्दी रिकवर कर जाएंगे. नहीं तो हम लोग डर-डर के काम करेंगे और फिर कोई खास सुधार नहीं हो पाएगा.
'इंस्पेक्टर राज से डर-डर कर हो रहा काम'
कोरोना को लेकर कई गाइडलाइन जारी की गई हैं. इसमें फैक्ट्री में सैनिटाइजर का इस्तेमाल, ग्लब्स पहनना, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना अनिवार्य है. ऐसे में फैक्ट्री में काम करते समय गलती से किसी का मास्क नीचे हो गया, किसी ने उतार दिया और इसी समय चेकिंग हो गई, तो फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई होगी. जबकि होनी चाहिए उसपर जिसने मास्क नहीं पहना या सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया. साथ ही ये भी कहा कि सरकारी जगह पर जब ऐसा होता है, तो नजरअंदाज कर दिया जाता है लेकिन हम लोगों पर एक्शन होता है. ऐसे में दो नीति नहीं होनी चाहिए.