नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली में कूड़ा निस्तारण एक बड़ी समस्या है. जिसे देखते हुए दिल्ली नगर निगम ने पूरी तरह कमर कस ली है. इसी के चलते उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग जोन में चिंतन (NGO) के सहयोग से मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केन्द्र बनाया है. जिसका उदघाटन आज सांसद मीनाक्षी लेखी एवं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया.
करोल बाग: कूड़ा निस्तारण के लिए बनाया गया Material Recovery Facility Center - करोल बाग Material Recovery Facility Center
पश्चिमी दिल्ली में कूड़ा निस्तारण की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने करोल बाग जोन में चिंतन (NGO) के सहयोग से मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी केन्द्र बनाया है. जिसका उदघाटन मंगलवार को सांसद मीनाक्षी लेखी, महापौर जय प्रकाश और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया.
कूड़े से बनेगी खाद
दिल्ली में कूड़ा एक बहुत बड़ी परेशानी बनता जा रहा है. इसकी वजह से बहुत सारी बीमारियों और प्रदूषण की समस्या से भी दिल्ली की जनता को जूझना पड़ रहा था, लेकिन अब दिल्लीवासियों को इस समस्या से मुक्त कराने के लिए करोल बाग जोन में चिंतन NGO के सहयोग से मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केन्द्र बनाया है. एनजीओ द्वारा संचालित इस केन्द्र से आसपास के कई जिलों का इसका फायदा मिलेगा. करोल बाग जोन के जखीरा इलाके में बनाये गये इस प्लान्ट में कूड़े के निस्तारण के साथ ही कूड़े से खाद भी बनाया जायेगा.