दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घंटो की आग ने खाक कर दी सालों की जमा पूंजी! कूड़े में बदल गई सारी कमाई - fire in Westpuri delhi

नई दिल्ली: राजधानी के पश्चिमपुरी इलाके में बीती रात शहीद भगत सिंह कैंप में लगी आग से सैकड़ों लोगों के घर उजड़ गए. घंटो की आग ने सालों की जमा पूंजी को खाक कर दिया. कबाड़ बेचकर की हुई कमाई खाक हो गई. पूरी घटना की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

घंटो की आग ने खाक कर दी सालों की जमा पूंजी!

By

Published : Feb 13, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Feb 13, 2019, 10:05 PM IST

बता दें कि पूरे दिन जमा किए गए कबाड़ को शाम में बेचकर घर लौटने और खाना खाने के बाद राजन जब अपने दो बच्चों और बीवी के साथ सोने गया तो उस समय तक सब कुछ ठीक था. लेकिन जब चीख-पुकार की आवाज से नींद खुली तो चारों तरफ आग की लपटें ही दिखीं.

घंटो की आग ने खाक कर दी सालों की जमा पूंजी!


हजारों का हुआ नुकसान
बीती रात का मंजर सुनाते हुए सोहन कहते हैं कि वो पिछले 8 साल से यही रह रहे हैं, यही से ही उनकी शादी हुई और यहीं पर दो बच्चे भी हुए. लेकिन पता नहीं था कि पिछले ही महीने जिन कच्ची दीवारों पर टिन डलवाई थी, उनके भीतर रखी जिंदगी भर की कमाई यूं अचानक राख में बदल जाएगी.


राख में अपना कुछ जरूरी सामान टटोलती 21 वर्षीय आरती की व्यथा भी कुछ ऐसी ही है. उसके तो वो किताब भी नहीं बचे जिन्हें पढ़कर वो परीक्षा की तैयारी कर रही थी. बता दें कि इस आग ने सिर्फ झुग्गियां ही नहीं जलाई हैं, बल्कि हजारों लोगों को बेघर भी कर दिया है.

घंटो की आग ने खाक कर दी सालों की जमा पूंजी!


सरकार ने किया मदद का एलान
मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूं तो 25-25 हजार के मुआवजे का एलान कर दिया है और यह भी कहा है कि सरकार पक्का मकान बना कर देगी. लेकिन 45 वर्षीय प्रभावती की डबडबाती आंखों में उस पक्के मकान के सपने नहीं, बल्कि उस टूटी-फूटी झोपड़ी की ही तस्वीरें तैर रही हैं.


बता दें कि स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की सुबह से मौजूदगी ने लोगों में उम्मीद भरी है कि जल्द ही सरकार सब बेहतर कर देगी.

Last Updated : Feb 13, 2019, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details