नई दिल्ली:दिल्ली के हरिनगर में शुक्रवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार सवार ने समय रहते उतर कर जान बचाई. बाद में फायर विभाग की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक का कार जल कर खाक हो चुकी थी.
कार में आग की लपटें उठता देख कार चालक ने सड़क के किनारे गाड़ी रोका और उसमें सवार महिला और बच्चे को बाहर निकाला. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. कार में आग की लपटें देखकर किसी राहगीर ने पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. फायर स्टेशन पास होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें :नोएडा अग्निकांड : कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी मेंं शामिल होकर लौटे थे सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसका दोस्त