नई दिल्ली : राजधानी के टिकरी कलां इलाके के पीवीसी मार्केट स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग देर रात करीब 1:30 बजे लगी थी. वहीं, फायर विभाग की 26 गाडियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें ऊपर तक उठ रहीं थीं. वहीं, धुएं से आसपास का इलाका भर गया है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है.
दरअसल, पीवीसी मार्केट में लगी आग की शुरुआत एक दुकान से हुई, जिसने धीरे-धीरे पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस और फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद फायर टेंडर की 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पीवीसी मार्केट में प्लास्टिक के कबाड़ का काम होता है. जिसके कारण आग तेजी से फैलने लगी. आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है, लेकिन आग को फैलने से रोकने में फायर विभाग को कामयाबी मिली है.